image credit-social media

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से शादी के अगले ही दिन सुहागरात से पहले एक दूल्हा रहस्यमयी तरीके से गायब हो गया. जब 24 घंटे के बाद भी दूल्हे का कोई सुराग नहीं मिला तो परेशान परिजनों ने थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने इस मामले की जांच पड़ताल शुरु कर दी है. दूल्हे के अचानक गायब होने से दुल्हन का रो-रोकर बुरा हाल है.

बताया जा रहा है कि दुल्हा गांव का प्रधान भी है. फिलहाल परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामले को दर्ज कर लिया है और केस की जांच चल रही है.

ये मामला पीलीभीत के बिलसंडा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. सिसडैया गांव के रहने वाले लोकेंद्र यादव इसी सिसडैया गांव का प्रधान भी है. विगत नौ दिसंबर को लोकेंद्र की शादी हुई थी. बारात शाहजहांपुर के बंडा थाना क्षेत्र के गांव मोह्द्दीनपुर में बड़े धूमधाम से की गई इस दौरान दुल्हन के परिवार के तरफ से खूब स्वागत सत्कार हुआ.

कहा जा रहा है कि रात को करीब 11 बजे के आसपास लोकेंद्र के पास दो लोगों को फोन किया. बातचीत करने के बाद वो घर से निकला और फिर वापस नहीं पहुंचा. इसके बाद शादी वाले घर में दूल्हे के अचानक गायब होने से अफरातफरी मच गई.

रात को ही दूल्हे की छानबीन शुरु की गई लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद भी दूल्हे का कुछ नहीं पता चला. सुबह होते ही परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज करा दी है. पुलिस इस मामले मे कई एंगल से जांच कर रही है हालांकि कोई जानकारी पुलिस के हाथ नहीं लग सकी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here