रुपल चौधरी ने विश्व अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में दो पदक हासिल कर इतिहास रच दिया. इस चैंपियनशिप में दो पदक जीतने वाली वो पहली भारतीय एथलीट है. रुपल ने पहले 4*400 मीटर रिले रेस में सिल्वर जीता. इसके बाद उन्होंने महिलाओं की 400 मीटर दौड में ब्रांज पदक जीता.

रुपल चौधरी ने विश्व अंडर 20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पहले मंगलवार को 4*400 मीटर मिक्सड रिले रेस में सिल्वर मेडल जीता. भारत के बारथ श्रीधर, प्रिया मोहन, कपिल और रुपल चौधरी ने 3 मिनट 17.76 सेकेंड में रेस पूरी की और नया एशियन जूनियर रिकार्ड भी बना डाला. हालांकि रेस अमेरिका ने जीती और भारतीय धावक अमेरिका से सिर्फ 0.07 सेकेंड पीछे रह गए, ये मेडल रुपल समेत सभी धावकों के लिए इसलिए भी खास है क्योंकि भारतीय धावक रेस से एक दिन पहले कोलंबिया पहुंचे थे.

इस रेस के बाद बीते गुरुवार को रुपल ने 400 मीटर रेस में ब्रांज ने अपने नाम कर लिया. रुपल ने 51.85 सेकेंड्स में रेस पूरी की. केन्या के डामारिस मुतुंगा ने स्वर्ण और ग्रेट ब्रिटेन के यैमी मैरी जॅान ने रजत पदक अपने नाम किया. रिले रेस के दिन ही रुपल ने 400 मीटर के पहले राउंड में हिस्सा लिया था.

रुपल चौधरी मेरठ, उत्तर प्रदेश के एक साधारण परिवार से आती हैं. the times of india के लेख के अनुसार रुपल का परिवार मेरठ के शाहपुर जौनपुर गांव में रहता है. उनके पिता खेती-बाड़ी का काम करते हैं और इसी से रुपल का घर चलता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here