बालीवुड में कई कपल्स ऐसे भी हैं जिन्होंने एक बार अपने जीवनसाथी का हाथ थामा और जीवनभर साथ निभाया और इस समय भी साथ में ही जीवन व्यतीत कर रहे हैं. इस श्रेणी में अभिताभ बच्चन-जया बच्चन, शाहरुख खान-गौरी खान जैसे कई नाम आते हैं दूसरी तरफ कई मामले ऐसे भी ही जिनमें शादी एक साल भी नहीं चल पाई, इस कारण से वो अपनी मैरिज एनिवर्सिरी भी नहीं मना पाए. आज हम आपको बालीवुड की उन शादियों के बारे में ही बताएंगे.

रेखा और मुकेश अग्रवालः

रेखा जितना अपनी एक्टिंग को लेकर सुर्खियों में रही, उससे ज्यादा वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रही. साल 1990 में उन्होंने बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से शादी की थी. शादी से पहले दोनों के बीच अच्छी जान पहचान हुई, एक दूसरे को दोनों ने डेट किया और प्यार परवान चढ़ा. हालांकि शादी के कुछ दिनों बाद ही दोनों को अहसास हो गया कि उन दोनों के नेचर अलग-अलग हैं. और वो अलग हो गए. ये शादी महज 7 महीने ही चल पाई.

करण सिंह और श्रद्धा निगमः

फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले करण सिंह ग्रोवर भारतीय टेलीविजन इंडस्ट्री में बड़ा नाम थे, इस दौरान उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड श्रद्धा निगम से शादी की थी. उनकी ये शादी महज 10 महीने में ही टूट गई. शादी टूटने की वजह करण के विवाह होने के उपरांत भी अफेयर थे.

मंदाना करीमी और गौरव गुप्ताः

अभिनेत्री मंदाना करीमी ने बिजनेसमैन गौरव गुप्ता से 25 जनवरी 2017 को शादी की थी. ये शादी मुंबई में भव्य तरीके से संपन्न हुई. हालांकि शादी के 6 महीने बाद ही मंदाना ने गौरव के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया था, कहा जाता है कि मंदाना के ससुराल वाले फिल्मों में काम करने के खिलाफ थे.

पुलकित सम्राट और श्वेता रोहिराः

नवंबर 2014 में पुलकित सम्राट ने अपनी गर्लफ्रेंड श्वेता रोहिरा से शादी की थी, हालांकि उनकी शादी महज 11 महीने ही चल सकी, मीडिया रिपोर्टस समें कहा गया कि शादी टूटने की वजह पुलकित की यामी गौतम से बढ़ती नजदीकियां थी.

सारा अली खान और अली मर्चेंटः

सारा अली खान और अली ने रिएलिटी शो बिग बास के सीजन 4 में शादी की थी, साल 2010 के अंत में दोनों ने निकाह भी किया., हालांकि सारा ने महज दो महीने में ही समझ लिया कि उन दोनों की शादी टिक नहीं पाएगी इस कारण दोनों ने तलाक लेने का फैसला लिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here