रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने टी-20 विश्वकप में ग्रुप-2 में शीर्ष रहते हुए शानदार प्रर्दशन किया था, लेकिन अपने अहम मुकाबले यानि सेमीफाइनल मुकाबले में भारत को पाकिस्तान के हाथों 10 विकेटों की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा.

जिसके बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर गाज गिरती हुई नजर आ रही है. बता दें कि टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने टी-20 विश्वकप में मिली हार के बाद कहा था कि अगले साल विश्वकप कि अगले साल विश्वकप 2023 तक खेले जाने वाली कुल 12 टी-20 सीरीज में रोहित-कोहली एक भी मैच खेलते हुए नजर नहीं आएंगे, जिसके बाद से हर कोई हैरान रह गया था, आइये जानते हैं इस बारे में विस्तार से…

अगले साल तक किसी भी टी-20 मैच में नहीं मिलेगा मौकाः

गौरतलब है कि टी-20 विश्वकप 2022 मं भारतीय टीम को इंग्लैंड के हाथों 10 विकेटों से करारी हार का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली पर गाज गिरती हुई नजर आ रही थी.

बता दें कि विश्वकप में मिली हार के बाद टीम इंडिया के हेड-कोच राहुल द्रविड़ ने कहा था कि अगले साल विश्वकप 2023 तक खेले जाने वाले 12 टी-20 सीरीज में ये दिग्गज खिलाड़ी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. उन्हें इन सीरीज के लिए आराम दिया जाएगा.

युवा खिलाडियों को दिया जाएगा मौकाः

हालांकि ये सोचने वाली बात है कि क्या टी-20 विश्वकप में खराब प्रर्दशन के बाद ऐसा हुआ है, लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि कोहली ने तो टी-20 विश्वकप में शानदार प्रर्दशन किया था, ऐसे में उनके साथ इस तरह का बर्ताव क्यों हो रहा है, हालांकि रोहित शर्मा के खराब फॉर्म को देखते हुए फैंस उनसे कप्तानी तक छीनने की मांग कर रहे हैं.

टी-20 विश्वकप में मिली हार के बाद टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान ये हिंट देते हुए कहा था कि भविष्य में अब युवा खिलाडियों को ज्यादा से ज्यादा मौके दिए जाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि भारत 2023 तक 12 टी-20 मैच खेलेगा. जिसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा उनमें से किसी भी में शामिल नहीं होंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here