उत्तर प्रदेश में बीते दिनों हुई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली तो किसानों के चेहरे भी खिले हुए नजर आए. लेकिन कई इलाकों में केवल हल्की बूंदाबादी से उमस बढ़ गई.

मौसम विभाग का अनुमान है कि मंगलवार शाम से अगले दो दिनों तक 14 जिलों में झमाझम बारिश होगी. इस दौरान 61 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी और गरज-चमक के साथ बरसात होगी.

IMAGE CRDIT-SOCIAL MEDIA

मौसम विभाग ने इसको लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया है. उत्तर प्रदेश के जिन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है उनमें फिरोजाबाद, सुल्तानपुर, लखनऊ, मैनपुरी, इटावा, कन्नौज, मिर्जापुर, सीतापुर, जौनपुर, पीलीभीत, चित्रकूट, कौशांबी, कानपुर व बनारस जिले शामिल हैं. इन जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश होगी.

राजधानी लखनऊ में दोपहर से ही काले बादलों ने डेरा जमा लिया है. यहां मंगलवार शाम तक ही बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग का इस मामले में कहना है कि 18 और 19 अगस्त को पूर्वी यूपी में कई क्षेत्रों व पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है और गरज-चमक के साथ बौझारे पड़ने का भी अनुमान है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here