चर्चित कहावत है कि उल्टा चोर कोतवाल को डांटे. यानि गलती या गुनाह करने वाला सामने वाले को ही दोषी ठहराए. इसका ताजा उदहारण मध्य प्रदेश के देवास जिले में देखने को मिला है. यहां चोरी का एक अजीब मामला सामने आया है. डिप्टी कलेक्टर के घर चोरी करने गए चोर को पैसे हाथ नहीं लगे तो एसडीएम साहब को ही चोर ने नसीहत दे डाली.

देवास जिले के खातेगांव में एसडीएम पद पर तैनात त्रिलोचन गौड़ का अधिकारिक निवास सिविल लाइन्स में स्थित है. वे काम के सिलसिले में बीते 15 दिनों से घर से बाहर थे. वापस लौटे तो घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था. कुछ नकदी और जेवरात गायब थे.

पुलिस को जानकारी मिली तो जांच शुरू की. इस दौरान एक चिट्ठी मिली. यह चिट्ठी चोर की थी. जिसमें उसने कलेक्टर साहब को नसीहत दी.

चिट्ठी में चोर की निराशा साफ़ दिखी. खतरा मोल लेकर एसडीएम के घर में घुसे. इरादा बड़ा हाथ मारने का था और लेकिन मिला कुछ नहीं. चोर ने चिट्ठी में लिखा कि जब पैसे नहीं थे तो लॉक नहीं करना था कलेक्टर.

इस पर अब लोग सोशल मीडिया पर मजे ले रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here