image credit-social media

दुनिया में कई ऐसे लोग हैं जो आम इंसानों से अलग हैं. इसके बावजूद वो सामान्य जीवन जी रहे हैं. हालांकि उन्हें कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसी ही एक लड़की अमेरिका में है. विरसविया बोरुन गोनचरोवा नाम की इस लड़की का दिल शरीर के अंदर सीने में नहीं बल्कि बाहर की ओर से है ये लड़की आम लोगों से हटकर है लेकिन फिर भी वो सामान्य रुप से जी रही है.

गौरतलब है कि ये लड़की पेंटालाजी आफ कान्ट्रेल नाम की परेशानी से जूझ रही है. इसके चलते गर्भ में ही उनकी पेट की मांसपेशिया और पसलियां गलत तरीके से पनपी है.

image credit-social media

गोनचरोवा को किसी प्रकार का दर्द तो महसूस नहीं होता है लेकिन उनका दिल शरीर से काफी बाहर की ओर आ चुका है. गोनचरोवा के दिल में भी छेद है जिसके चलते अक्सर समय अस्पताल में भी रहना पड़ता है.

2020 की शुरुआती दौर में गोनचरोवा का आक्सीजन स्तर तेजी के साथ गिरा था इसके बाद उन्हें आपातकालीन रुम में रखा गया था जहां करीब दो सप्ताह रखने के बाद वो सामान्य हुई थी.

गोनचरोवा की मां साल 2015 में रुस से अमेरिका इस आस में आई थी कि वो अपनी बेटी का आपरेशन कराकर उसे सामान्य जीवन प्रदान कर सकेगी लेकिन हाईब्लड प्रेशर के कारण लड़की के फेफड़ों में पड़ने वाले विपरीत असर के कारण उसका आपरेशन नहीं हो पाया.

image credit-social media

गोनचरोवा वैसे तो दूसरी लड़कियों की ही तरह व्यवहार करती है लेकिन कभी-कभी उसका आक्सीजन स्तर घट जाता है जिससे उसको परेशानी का सामना करना पड़ता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here