कुछ ही महीनों के इंतजार के बाद विश्व की सबसे महंगी और मशहूर टी-20 लीग की शुरुआत होने वाली है. इसी बीच फैंस ने ने कुछ भारतीय खिलाडियों को ट्रोल करना शुरु कर दिया है क्योंकि वे अपनी आईपीएल में अपनी फ्रेंचाइजी की ओर से खेलते हुए नजर आते हैं जबकि जब टीम की ओर से खेलने की बारी आती है तो ये खिलाड़ी चोटिल होकर बाहर पैठ जाते हैं.

वहीं कई ऐसे खिलाड़ी भी हैं जिन्होंने इस लीग से ज्यादा महत्व कहीं अपने देशकी ओर से खेलने को तवज्जो दिया है. फैंस इन खिलाडियों से भारतीय खिलाड़ियों को सीखने की सलाह दे रहे हैं. मौजूदा समय में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने विश्वभर में खेली जाने वाली अगल-अलग टी-20 लीग्स में भाग लेने के लिए अपनी नेशनल टीम का साथ छोड़ देते हैं.

आईपीएल वो मंच हैं जहां खिलाडियों को नाम, शोहरत, रुतबा सभी चीजें मिलती हैं. इस लीग में खेलने के लिए कई खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं और इस लीग को खेलने के चलते कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो अपनी टीम का ही साथ छोड़ देते हैं.

गौरतलब है कि जहां टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम आलोचकों द्वारा लिया जाता है वहीं दूसरी ओर कंगारु टीम के मिचेल स्टार्क हैं जो अपनी टीम का साथ निभाने के लिए इस तरह की लीग का साथ छोड़ देते हैं.वो पिछले 8 सालों से आईपीएल से दूर हैं.

मिचेल मार्श पैंसों से ज्यादा अपने देश के प्रति ज्यादा खेलते हैं. मिचेल स्टार्क ने आईपीएल में आखिरी मैच साल 2015 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेला था.

मिचेल स्टार्क ने काफी कम आईपीएल मैच खेले हैं. इसके बावजूद उनका आईपीएल करियर काफी सुनहरा रहा है. उन्होंने 20.38 के औसत और 7.17 की इकॉनमी से 27 मैचों में आरसीबी के लिए 2 सीजन में 34 विकेट झटके थे. साल 2018 में कोलकाता की ओर से उन्हें 9.4 करोड़ में खरीदा गया था लेकिन चोट के चलते उन्होंने आईपीएस से अपना नाम वापस ले लिया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here