कुछ वर्ष पहले पाकिस्तान में एक चायवाला अपनी आंखों के कलर को लेकर लोकप्रिय हो गया था. कुछ ऐसा ही ताइवान की रहने वाली एक युवती के साथ हुआ है. चार्लेन कुछ सालों पहले अपने परिवार के पोर्के स्टाल पर काम करती थीं. एक कस्टमर ने छुपकर उनकी तस्वीर क्लिक कर वायरल कर दी थी.

पाकिस्तानी चायवाले की तरह चार्लेन भी जमकर सुर्ख़ियों में रही थीं लेकिन वह इस स्टारडम से असहज महसूस करने लगीं. कई लोग उनके लुक्स के साथ उनकी बॉडी को लेकर कमेंट्स करने लगे.

वाइस वर्ल्ड न्यूज़ के साथ बातचीत में चार्लेन ने बताया कि जब मेरी तस्वीर वायरल हुई तो मुझे युवा और खूबसूरत कहा गया. मुझे लगा ये बेहद बेतुका है. मैं इसके बाद घर पर ही छिपकर रहने लगी, क्योंकि जब मैं दुकान पर जाती थी तो कोई न कोई जर्नलिस्ट छिपकर मेरी तस्वीर लेने की कोशिश करता था.

उन्होंने कहा कि मुझे इस तरह के अटेंशन की आदत नहीं थी और न ही जरूरत थी. लेकिन फिर दोस्तों और परिवार से बातचीत के बाद मैंने अपने लोकप्रियता को भुनाने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि मेरे दोस्तों और परिवार ने कहा कि मैंने कुछ गलत नहीं किया और मैं मीडिया एक्सपोजर के जरिये अपने परिवार का बिजनेस बेहतर कर सकती हूं.

चार्लेन अब ताइवान की सबसे लोकप्रिय पोर्के बिजनेसमैन बन चुकी हैं. चार्लेन कहती हैं कि मैं अब आपने आप को कसाई कहलाना पसंद करती हूं और मुझे मीडिया में प्रिंसेस जैसे टाइटल्स काफी बेतुके लगते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here