पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव भले ही साल 2021 में होने हों मगर वहां की सियासत में अभी से ही हलचल तेज हो गई है. बीजेपी इस बार ममता बनर्जी को टक्कर देने के लिए हर संभव कोशिश में जुट गई है. बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह कह चुके हैं कि इस बार बंगाल में दो तिहाई बहुमत के साथ हमारी सरकार बनेगी.

विधानसभा चुनाव से पहले आज ममता बनर्जी को तगड़ा झटका लगा है. ममता सरकार में परिवहन मंत्री रहे टीएमसी नेता शुभेंदु अधिकारी ने इस्तीफा देने का एलान कर दिया है. शुभेंदु अधिकारी बीते कुछ दिनों से नाराज चल रहे थे और उन्होंने पार्टी के खिलाफ ही मोर्चा खोल रखा था.

वो अपनी जनसभाओं में न तो पार्टी के झंडे का प्रयोग कर रहे थे और न ही ममता बनर्जी की तस्वीरों का. गुरूवार को उन्होंने हुगली रिवर ब्रिज कमिश्नर के चेसरमैन पद से इस्तीफा दे दिया था. माना जा रहा है कि शुभेंदु अधिकार जल्द ही भाजपा में शामिल हो सकते हैं.

बता दें कि पश्चिम बंगाल में अप्रैल-मई 2021 में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि अभी कई और नेता इस्तीफा देकर दलबदल कर सकते हैं. ममता बनर्जी के अपना किला बचाना बहुत बड़ी चुनौती होने वाली है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here