केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन जारी है. किसानों ने ऐलान किया है कि 26 जनवरी को विशाल ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया जाएगा. इस रैली को लेकर अब पंजाब के दो गांवों ने एक बड़ा ऐलान किया है. इन गांवों ने कहा है कि मार्च में शामिल ना होने वाले लोगों पर जुर्माना लगाया जाएगा.

मोगा के राउका कलां में 1200 रूपये और संगरूर के भल्लरहेडी गाँव में 2100 रूपये जुर्माना लगाने की बात कही गयी है. इसकी घोषणा संगरूर में भारतीय किसान यूनियन(राजेवाल) समूह के नेताओं की उपस्थिति में गुरुद्वारा गांव से की गयी थी.

इसमें कहा गया कि रैली में शामिल न होने वाले परिवार पर 2100 रूपये का जुर्माना लगाया जाएगा. संगरूर के भल्लेहरी गाँव में 600 घर हैं जो ट्रैक्टर मार्च के लिए सौ ट्रैक्टर भेजंगे. मोगा के राउक कलां गांव की बात की जाए तो यहां 80 से अधिक ट्रैक्टरों की उम्मीद की जा रही है. किसानों को ट्रैक्टर मार्च के लिए प्रति एकड़ 100 रूपये का योगदान देने के लिए कहा गया है. किसान नेता गुरनाम सिंह ने कहा कि हम मार्च में शामिल होने के लिए ट्रैक्टर को सफल बनाना चाहते हैं.

किसान नेता गुरनाम सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर मार्च के लिए लोगों को उत्साहित किया जा रहा है. जो इसमें शामिल होने से इनकार कर रहे हैं उन्हें 1200 रूपये का भुगतान करना होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here