ट्रेन का सफर तो आपने जरूर किया ही होगा. जब ट्रेन स्टेशन से छूटने वाली होती है तो उसका ड्राइवर पहले हॉर्न बजाता है फिर उसके बाद ट्रेन को आगे बढ़ाता है. ट्रेन का ड्राइवर हॉर्न को कई अलग-अलग तरीके से बजाता है, उसके हॉर्न बजाने के तरीके में ही छिपा होता है स्पेशल कोड. आज हम आपको बताने जा रहे हैं उन कोडों के बारे में.

एक छोटी सीटी

ट्रेन का ड्राइवर जब एक छोटी सीटी बजाता है तो उसका मतलब ये होता है कि उसे दूसरे इंजन की सहायता की जरूरत नहीं है.

दो छोटी सीटी

अगर ट्रेन खड़ी है और ड्राइवर दो छोटी सीटी बजा रहा है तो इसका मतलब ये होता है कि वो गार्ड से ट्रेन को आगे बढ़ाने के लिए सिग्नल मांग रहा है.

 

एक छोटी एक लंबी सीटी

ट्रेन का ड्राइवर अगर एक छोटी और एक लंबी सीटी बजा रहा है तो इसका मतलब ये होता है कि उसे ट्रेन के पीछे लगे इंजन की सहायता की जरूरत है.

एक लंबी और एक छोटी सीटी

ट्रेन का ड्राइवर जब एक लंबी और एक छोअी सीटी बजा रहा है तो इसका मतलब ये होता है कि वो ट्रेन के गार्ड को ब्रेक रिलीज करने के लिए संकेत दे रहा है. इसके साथ ही ड्राइवर का इशारा होता है कि साइडिंग में ट्रेन को बैक करने के बाद मेन लाइन क्लियर है.

तीन छोटी सीटी

ट्रेन का ड्राइवर अगर तीन छोटी सीटी बजा रहा है तो इसका मतलब से होता है कि वो गार्ड को ब्रेक लगाने के लिए सिग्नल दे रहा है और हो सकता है कि ट्रेन ड्राइवर के नियंत्रण से बाहर हो.

चार छोटी सीटी

ट्रेन का ड्राइवर अगर चार छोअी सीटी बजाता है तो इसका मजलब ये होता है कि आगे रास्ता क्लियर नहीं है और वो गार्ड से मदद मांग रहा है.

दो लंबी और दो छोटी सीटी

ड्राइवर अगर दो लंबी और दो छोटी सीटी बजा रहा है तो इसका मतलब ये होता है कि वो गार्ड को अपने पास बुलाना चाह रहा है.

एक लगातार लंबी सीटी

अगर ट्रेन का लगातार लंबी सीटी बजा रहा है तो इसका मतलब ये होता है कि ट्रेन किसी सुरंग से गुजरने वाली है या जब ड्राइवर को किसी स्टेशन पर नहीं रूकना होता है तो भी वो लंबी सीटी बजाता हुआ स्टेशन पार कर जाता है.

एक छोटी और एक लंबी सीटी के बाद फिर एक छोटी सीटी

इसका मतलब ये होता है कि ट्रेन के ड्राइवर को टोकन नहीं मिला है और वो टोकन की डिमांड कर रहा है.

दो छोटी और एक लंबी सीटी

अगर ट्रेन का ड्राइवर दो छोटी और एक लंबी सीटी बजा रहा है तो इसका मतलब ये होता है कि किसी यात्री ने चेन पुलिंग की है या फिर ट्रेन के गार्ड ने ही ट्रेन को रोकने की कोशिश की है.

लगातार छोटी सीटी

ट्रेन का ड्राइवर अगर लगातार छोटी सीटी बजा रहा है तो इसका मतलब ये होता है कि आगे रास्ता क्लियर नहीं है और खतरा है. जब ड्राइवर को कोई अवरोध दिखाई देता है तो वो लगातार छोटी सीटी बजाता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here