बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत और शिवसेना के बीच तनातनी कम होने का नाम नहीं ले रही है. अभी भी बयानबाजी जारी है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बिना नाम लिए ही फिर कंगना पर निशाना साधा. ड्रग्स मामले पर भी वह बोले. उन्होंने कहा कि एक ऐसी कहानी बनाई गयी जैसे मुंबई और महाराष्ट्र ड्रग्स हेवन है.

उद्धव ठाकरे रविवार को दशहरा रैली को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार, मुंबई पुलिस, उनके परिवार यहां तक कि आदित्य ठाकरे पर काफी कीचड़ उछाला गया है.

कंगना रनौत के एक ट्वीट का जिक्र करते हुए उद्धव ने कहा कि किसी ने कहा था कि मुंबई पीओके की तरह है. ये लोग मुंबई में काम करने आते हैं और फिर शहर का नाम खराब करते हैं. यह एक तरह से नमक हरामी है. एक ऐसी कहानी बनाई गयी जैसे मुंबई और पूरा महाराष्ट्र एक ड्रग हैवेन है और यहां सब ड्रग एडिक्ट हैं. मुंबई और महाराष्ट्र की बेइज्जती करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा.

उद्धव ठाकरे के इस बयान पर कंगना रनौत भी चुप नहीं बैठीं. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि ठीक जैसे हिमालय की खूबसूरती हर भारतीय है, ठीक वैसे ही मुंबई जो मौके देती है वह हम सभी से संबंधित है. ये दोनों ही मेरे घर हैं. उद्धव ठाकरे आप हमसे हमारे लोकतांत्रिक अधिकार छीनने और हमें बांटने की कोशिश मत कीजिए. आपके गंदे भाषण आपकी नाकाबिलियत का अश्लील प्रदर्शन हैं.

अपने एक अन्य ट्वीट में कंगना लिखती हैं कि राउत ने मुझे हरामखोर कहा था और अब उद्धव ने मुझे नमक हराम कहा है, उनका दावा है कि अगर मुझे मुंबई में जगह नहीं मिलेगी तो मुझे अपने राज्य में खाना नहीं मिलेगा. शर्म आनी चाहिए. मैं आपके बेटे की उम्र की हूं और आप एक सेल्फ मेड सिंगल महिला से कैसे बात कर रहे हैं. चीफ मिनिस्टर आप नेपोटिज्म का सबसे ख़राब प्रोडक्ट हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here