क्या आपको पता है कि दुनिया में एक ऐसी जगह भी पाई जाती है जहां पर घड़ी में कभी 12 नहीं बजते हैं. यहां पर लगी घड़ी में 11 बजे के बाद सीधे एक बज जाता है. अब हम आपको बताने जा रहे हैं कि ऐसा क्यों होता है. दरअस्ल इसके पीछे एक रहस्यमयी कहानी चर्चा में है.

दुनिया की ये विचित्र घड़ी स्विट्जरलैंड के सोलोथर्न शहर के टाउन स्क्वेयर में लगी हुई है. इस घड़ी में सिर्फ 11 अंक ही हैं. इस शहर की खास बात ये है कि यहां के लोगों को 11 नंबर सबसे ज्यादा पसंद है. यहां पर अधिकांश चीजों की डिजाइन 11 नंबर के आसपास ही घूमती है.

यहां के प्रसिद्ध सोलोथर्न शहर के मुख्य चर्च की बात कहें तो यहां पर भी 11 नंबर का महत्व साफ नजर आता है. इस चर्च की खासियत ये है कि इसका निर्माण 11 साल में पूरा हुआ था. यहां तीन सीढ़ियों का एक सेट है और सभी में 11 पंक्तियां बनाई गई हैं. यहां 11 घंटियां और 11 दरवाजे हैं.

यह के लोगों में 11 नंबर का इतना महत्व है कि वो अपना 11वां जन्मदिन बेहद शानदार तरीके से मनाते हैं. यहां के लोगों का मानना है कि एल्फ के पास अद्भुत शक्तियां हैं, जर्मन की भाषा में एल्फ का मतलब 11 होता है. यहां के लोग 11 नंबर को बेहद ही शुभ मानते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here