उत्तर प्रदेश की सात सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज आ रहे हैं. अभी सिर्फ रूझान आ रहे हैं नतीजा अभी किसी भी सीट का घोषित नहीं हुआ है. कई सीटें ऐसी हैं जहां मुकाबला बड़ा ही दिलचस्प होता जा रहा है. वोटों का अंतर इतना कम है कि ये कहना मुश्किल है कि कौन बाजी मारेगा. ऐसी ही विधानसभा सीट है मल्हनी और नौगावां सादात.

शुरूआती रूझान में मल्हनी से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी लकी यादव निर्दलीय उम्मीदवार धनंजय सिंह से काफी पीछे चल रहे थे वहीं नौगावां सादात सीट पर सपा के जावेद अब्बास आब्दी आगे चल रहे थे. दोपहर बाद रूझानों में बदलाव हुआ और मल्हनी से सपा उम्मीदवार लकी यादव ने निर्दलीय प्रत्याशी धनंजय सिंह को 3029 वोटों से पीछे कर दिया.

नौगावां सादात सीट पर शुरू से आगे चल रहे सपा के उम्मीदवार जावेद अब्बास आब्दी अब बीजेपी प्रत्याशी संगीता चौहान से 1862 वोटों से पिछड़ गए हैं. इसके अलावा बुलंदशहर में भाजपा प्रत्याशी ऊषा सिरोही बसपा प्रत्याशी मोहम्मद यूनुस से 9841 वोट, टुंडला से भाजपा प्रत्याशी प्रेमपाल सिंह धनगर सपा उम्मीदवार महाराज सिंह धनगर से 4945 वोट आगे चल रहे हैं.

बांगरमऊ से बीजेपी उम्मीदवार श्रीकांत कटियार कांग्रेस उम्मीदवार आरती बाजपेई से 12978 वोट, घाटमपुर से बीजेपी प्रत्याशी उपेंद्र नाथ पासवान बसपा प्रत्याशी कुलदीप संखवार से 3618 वोट से और देवरिया से बीजेपी प्रत्याशी सत्य प्रकाश मणि त्रिपाठी सपा उम्मीदवार ब्रह्माशंकर त्रिपाठी से 5443 वोटों से आगे चल रहे हैं. हम आपको बता दें कि ये शुरूआती रूझान हैं अभी काफी उल्टफेर होने बाकी हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here