प्रदेश के हाथरस में इस समय सियासत गरमाई हुई है. कांग्रेस, समाजवादी पार्टी से लेकर देश और प्रदेश के विभिन्न राजनीतिक दल लगातार योगी सरकार पर निशाना साध रहे हैं. इसी क्रम में गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और यूपी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी हाथरस पीड़ित परिवार से मिलने के लिए जा रहे थे. उन लोगों को बीच में ही रो लिया गया था.

इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा समेत 203 कांग्रेसियों पर एफआईआर दर्ज की गई है. इस एफआईआर की कापी को लेकर नोएडा पुलिस के सामान्य ज्ञान पर सवाल उठ रहे हैं. दर्ज की गई एफआईआर में पुलिस ने राबर्ट वाड्रा को प्रियंका गांधी की पत्नी बता दिया है.

IMAGE CREDIT-SOCIAL MEDIA

जब यूपी पुलिस को अपनी गलती का पता चला तो उसमें सुधार की बात कही जा रही है एसीपी रणविजय सिंह का इस मामले में कहना है कि वो टाइपिंग एरर था उसमें अब सुधार कर लिया गया है. गौरतलब है कि कोतवाली इकोटेक-1 में ये एफआईआर दर्ज की गई है जिसमें ये गलती की गई थी हालांकि गलती पाए जाने के बाद इसमें सुधार की बात कही जा रही है.

गुरुवार को राहुल गांधी और प्रियंका गांधी हाथरस में पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे थे, इस दौरान पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया था, और इस संबंध में देर शाम ग्रेटर नोएडा पुलिस ने राहुल और प्रियंका समेत 203 नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here