अरब सागर में बने समुद्री तूफ़ान तौकते ने भारत का मौसम बदल दिया है. दिल्ली-एनसीआर और मेरठ सहित वेस्ट यूपी में मंगलवार सुबह से घने बादल छाए रहे. आज से हल्की बारिश और आंधी के दस्तक देने के आसार हैं. बुधवार को मेरठ, मुजफ्फरनगर, बिजनौर और सहारनपुर सहित वेस्ट यूपी के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट है.

40-50 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार के साथ आंधी और कुछ स्थानों पर ओले भी गिर सकते हैं. इन सभी क्षेत्रों में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. बारिश 20 मई को भी जारी रहेगी. 19 मई की बारिश को मानसून से पहले की सबसे भारी होने का अनुमान लगाया जा रहा है.

मौसम विभाग ने यूपी के फिरोजाबाद, हाथरस, नरौरा, राय, इगलास, अलीगढ़, अतरौली, काशगंज, मथुरा, सहसवां, एटा, नंदगांव, बरसाना, जहांगीराबाद, खुर्जा, पहासू, टूंडला, आगरा जट्टारी के अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होने का अनुमान लगाया गया है.

चक्रवाती तूफ़ान तौकते सोमवार रात को 185 किमी प्रति घंटा की रफ़्तार से आया और गुजरात के तटों से टकराया. गुजरात में 1.5 लाख से ज्यादा लोगों को सुरक्षित जगह पर पहुंचाया गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here