उत्तर प्रदेश में इन दिनों भीषण ठंड पड़ रही है, यहां भयंकर शीतलहर चल रही है जिससे सामान्य जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. हालत ये है कि यूपी के कई जिले तो शिमला और नैनीताल से भी ज्यादा ठंडे हो गए हैं. दिन और रात के तापमान में भारी गिरावट देखी जा रही है.

प्रदेश के 10 जिलों में पारा 5 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे चला गया है. दिन चढ़ने के साथ सूरज की हल्की सी झलक दिखाई देती है जो शाम होने से पहले ही गायब हो जाता है. हालत ये है कि दिन में घरों के बाहर तो मौसम फिर भी ठीक है मगर घरों के भीतर ठंड का कहर है.

भीषण गलन वाली ठंड ने लोगों की दिनचर्या बिगाड़ दी है. तापमान में गिरावट के साथ कोहरे का भी कहर तेज हो गया है. सुबह घने कोहरे की चादर छाई रहती है जो दोपहर होते होते छटती है तो शाम होते ही फिर तेज कोहरा शुरू हो जाता है. कोहरे के चलते दृश्यता भी काफी कम हो गई है.

उत्तर प्रदेश के कानपुर, बरेली, मुजफ्फरनगर, शाहजहांपुर, सुल्तानपुर, मेरठ, आगरा, अलीगढ़, चुर्क और अयोध्या जैसे शहरों में पारा 5 डिग्री सेल्सियस से भी कम रिकॉर्ड किया गया जोकि शिमला और नैनीताल से भी कम है.

मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले कुछ दिनों तक ठंड का ऐसा ही प्रकोप देखने को मिलेगा. सुबह कोहरा होगा लेकिन दिन चढ़ने के साथ धूप भी निकलेगी. अगले कुछ दिनों तक बारिश और बादल की कोई संभावना नहीं है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here