उत्तर प्रदेश के मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए प्रदेशवासियों को चेताया है कि वो गुरूवार से कड़ाके की ठंड और घने कोहरे की मार झेलने के लिए तैयार हो जाएं. मौसम विभाग ने कहा है कि आने वाले तीन से चार दिनों के भीतर उत्तराखंड में भारी बर्फबारी और तेज हवाएं चलने का अनुमान है.

मौसम विभाग की ओर से अनुमान जाहिर किया गया है कि पड़ोसी राज्य उत्तराखंड में होने वाली बर्फबारी और पहाड़ों की ओर से चलने वाली हवाओं से उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बिगड़ सकता है. दिन और रात के तापमान में गिरावट हो सकती है और रात व सुबह कोहरा घना छाया रह सकता है.

बता दें कि बीते कुछ दिनों से यूपी में तापमान बढ़ा हुआ चल रहा है. यूपी वासियों को ठंड से कुछ निजात मिली हुई है. राजधानी लखनऊ में मंगलवार को अधिकतम तापमान 27.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. सर्दी की वजह से हवा में प्रदूषण की मात्रा बढ़ती ही जा रही है. राजधानी का एक्यूआई 387 रहा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here