जाने माने शायर मुनव्वर राणा की बेटी ऊरूशा राणा ने आज कांग्रेस पार्टी का हाथ थाम लिया. ऊरूशा राणा लंबे समय से सामाजिक कार्यकर्ता की हैसियत से काम कर रही थी, उन्होंने सीएए और एनआरसी का खुलकर विरोध भी किया था.

उत्तर प्रदेश महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ममता चौधरी की मौजूदगी में लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में ऊरूशा राणा को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई गई. उन्हें उत्तर प्रदेश महिला कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष पद की अहम जिम्मेदारी दी गई है.

महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष बनने के बाद ऊरूशा ने कहा कि प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी की जनहित के मुद्दों को लेकर सड़क से सदन तक संघर्ष कर रही है. ऐसे में अब यूपी महिला कांग्रेस के कार्यकर्ता भी सड़कों पर उतकर सरकार की गलत नीतियों का विरोध करेंगे.

उन्होंने कहा कि 2022 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी योगी सरकार को सत्ता से बेदखल कर देगी. इसके लिए हम दिनरात संघर्ष करेंगे.

बता दें कि ऊरूशा राणा नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ लखनऊ के घंटाघर में हुए प्रदर्शन में शामिल हुई थी. ऊरूशा की बहन सुमैया और फौजिया ने भी उनका समर्थन किया था. प्रियंका गांधी लगातार यूपी में अपनी सक्रियता बढ़ा रही हैं. वो रोजाना किसी न किसी मुद्दे पर योगी सरकार को घेरती रहती हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here