देश के उत्तरी राज्यों में लगातार वायु प्रदूषण बढ़ रहा है. घर से बाहर निकलते ही लोगों की आंखों में जलन हो रही है. वायु प्रदूषण से धुंध छाई हुई है. एयर क्वालिटी इंडेक्स गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है. हर वर्ष दिवाली आने से पहले प्रदूषण का स्तर बढ़ जाता है. इस साल भी ऐसा ही हुआ है.

हवा की गुणवत्ता ख़राब होने की वजह से लोगों को घर पर ही रहने की हिदायत दी जा रही है. राज्य के हाथरस शहर में लगातार धुंध बढ़ने से एयर क्वालिटी इंडेक्स पिछले 48 घंटे में 51 पॉइंट बढ़ गया है.

बताया जा रहा है कि उत्तर भारत में पराली जलने के साथ ही स्थानीय स्तर पर वाहनों और उद्योगों से होने वाले प्रदूषण से हालात बिगड़ रहे हैं. हालात में अगर सुधार नहीं हुआ तो लोगों को सांस लेना मुश्किल हो सकता है. बागपत में भी वायु प्रदूषण में सुधार नहीं आ रहा है. यहां एयर क्वालिटी इंडेक्स 391 तक पहुंच गया है. वायु प्रदूषण से बागपत में धुंध की चादर छाई हुई है. देश में वायु प्रदूषण के लिहाज से शीर्ष पर बना हुआ है.

ताजनगरी आगरा की दूषित हवा भी लोगों को परेशान कर रही है. लगातर हवा ख़राब हो रही है. यहां भी एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 पार चला गया है. हरियाणा और दिल्ली राज्यों के हालात भी कुछ इसी तरह के बने हुए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here