नेपाल में भारी बारिश और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में हो रही बारिश के चलते पूर्वांचल के 16 बाढ़ प्रभावित जिलों को हाई अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है. इन जिलों के जिलाधिकारियों को बाढ़ की स्थिति की लगातार निगरानी और प्रबंधन के लिए एडवाइजरी भी जारी की गयी है.

भारतीय मौसम विभाग ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ बिहार और झारखण्ड में मध्यम से गंभीर गरज के साथ लगातार बारिश और बादल से जमीन पर बिजली गिरने की सम्भावना जताई थी.

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में शनिवार सुबह से ही बारिश का सिलसिला शुरू हो गया. आसार हैं कि आज दिनभर बारिश रुक-रुककर होती रहेगी. वहीं पिछले दो-तीन दिनों में भी प्रदेश के कई हिस्सों में जमकर बारिश हुई है.

दक्षिणी-पश्चिमी मानसून करीब पांच दिन के अंतराल के बाद उत्तर प्रदेश में फिर मेहरबान हुआ है. मौसम निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि पश्चिमी यूपी में मानसून मेरठ तक पहुंच गया है. बाकी पश्चिमी जिलों में भी जल्द ही पहुंच जाएगा. मौसम विभाग ने 19 जून को पूर्वी यूपी के अधिकांश इलाकों में कहीं भारी तो कहीं बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है.

पूरे प्रदेश में 21 जून तक कहीं हल्की तो कहीं सामान्य बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. वहीं मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 20 जून को उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखण्ड और बंगाल के इलाकों में भारी बारिश हो सकती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here