इंदौर में खेला गया तीसरा टेस्ट मैच 3 मार्च को ही खत्म हो गया था. जिसके कारण चौथे टेस्ट मैच से पहले सभी भारतीय खिलाडियों को 6 दिनों का आराम मिल गया है जिसके बाद कुछ खिलाड़ी पूजा अर्चना में तल्लीन दिखें तो वहीं कुछ खिलाड़ी अपने परिवार के साथ समय व्यतीत कर रहे हैं.

इसी बीच टी-20 के ब्लाकबास्टर सूर्यकुमार यादव अपने परिवार के साथ नजर आए, वो इस बीच अपनी कॉलोनी के गली में क्रिकेट खेलते हुए छोटे बच्चों के साथ नजर आए जिसका एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच होने वाले चौथे टेस्ट मैच से पहले सूर्यकुमार यादव मुंबई में नजर आए जहां वो अपने कॉलोनी के छोटे बच्चों के साथ क्रिकेट खेलते हुए नजर आए. उनको देखने के बाद आसपास काफी भीड़ इकट्ठा हो गई.इस दौरान उन्होंने एक गेंद पर अपना पसंदीदा स्कूप शॉट भी खेला जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

मुंबई इंडियंस वन फैमिली नामक पेज ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस वीडियो को पोस्ट किया है. नागपुर में खेले गए भारत और आस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट मैच में चोटिल श्रेयस अय्यर के स्थान पर सूर्यकुमार यादव को टीम में शामिल किया गया था.

सूर्यकुमार यादव का ये टेस्ट में पहला मैच था और वो इस मैच में अच्छा प्रर्दशन करने में सफल नहीं रहे थे. उन्हें एक पारी में बल्लेबाजी करने का मौका मिला था जिसमें वो केवल 8 रन बनाकर आउट हो गए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here