रोचक जानकारियों के बारे में जानकार हमें हैरानी होती है. सामान्य जानकारी एक ऐसा विषय है, जिसका कोई अंत नहीं दिखता है. प्रतियोगी परीक्षा हो या फिर किसी के साथ आम बातचीत, ये जानकारियां आपके व्यक्तित्व को भी बढ़ाने का काम करती हैं. कुछ सामान्य जानकारी हम यहां आपके लिए लेकर आए हैं.

सवाल: फूलों में सुगंध कहां से और कैसे आती है?
जवाब: फूलों की पंखुड़ियों में एक प्रकार का तेल होता है. जब वह तेल वाष्पित होकर हवा में मिल जाता है, तो हमें उसकी आणविक सुगंध मिलती है.

सवाल: धुआं क्या है?
जवाब: धुआं अपूर्ण दहन का परिणाम है. ज्यादातर वस्तुएं जिनके जलने पर धुआं पैदा होता है, अगर उन्हें पूर्ण रूप से जलाया जाए तो रंगहीन गैसों के अतिरिक्त और कुछ नहीं निकलेगा. लेकिन मनुष्य अब तक उस भट्टी का आविष्कार नहीं कर पाया है, जिससे वस्तु पूर्ण रूप से जल जाए.

सवाल: भैंसें अधिक समय तक पानी में रहना क्यों पसंद करती हैं?
जवाब: चूंकि भैंसों की त्वचा सामान्यता काली होती है. काला रंग गर्मी का संवाहक है. इस वजह से भैंसों को अन्य जानवरों की अपेक्षा अधिक गर्मी महसूस होती है. जिससे राहत पाने के लिए वे अधिक समय तक पानी में रहना पसंद करती हैं.

सवाल: दिन में तारे क्यों नहीं दिखाई देते हैं?
जवाब: सूर्य की रौशनी में तारे दिन में नहीं दिखाई देते.

सवाल: वह कौन सा काम है जो आप आँख खोलकर नहीं कर सकते हैं?
जवाब: हम आँख खोलकर छींक नहीं सकते हैं. जब भी हमें छींक आती है तो आँख बंद हो जाती हैं.

सवालः आखिर चाय पीने के बाद पानी क्यों नहीं पीना चाहिए?
जवाबः चाय पीने के बाद पानी इसलिए नहीं पीना चाहिए क्योंकि इससे दांतों में पायरिया रोग की आशंका बढ़ जाती है. और इसके साथ ही पाचन क्रिया खऱाब हो जाती है.

सवालः आखिर लोहा किस तरह बनाया जाता है?
जवाबः लोहा लौह अयस्क से बनाया जाता है और इसे धरती से खनिज के रुप में निकाला जाता है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here