व्हाट्सएप पिछले कई महीनों से एक फीचर की टेस्टिंग कर रहा था. आखिरकार अब कंपनी ने इसे रोल-आउट कर दिया है. अब आप इस फीचर का इस्तेमाल अपने व्हाट्सएप पर कर पाएंगे. यह फीचर है हमेशा के लिए चैट को म्यूट करना. यूजर्स इस फीचर की ज्यादा जरूरत महसूस कर रहे थे.

नया फीचर व्हाट्सएप के एंड्राइड और आईओएस ऐप और वेब संस्करण पर उपलब्ध है. व्हाट्सएप कई महीनों से इस फीचर से जुडी रिपोर्ट शेयर कर रहा था और इसकी टेस्टिंग भी की जा रही थी.

नए म्यूट फीचर में एक साल के लिए म्यूट फीचर की जगह ‘हमेशा’ का विकल्प दिया गया है. इसके अलावा म्यूट करने वाले दो अन्य विकल्प भी हैं. आठ घंटे, एक सप्ताह के लिए भी आप चैट को म्यूट कर सकते हैं.

दरअसल ये एक ऐसा फीचर है जो आपको फालतू मैसेज से बचने में मदद करता है. जिन्हें आप ब्लाक नहीं कर सकते या किसी ग्रुप को छोड़ना नहीं चाहते लेकिन नोटिफिकेशन से बचना चाहते हैं. ऐसे में आप इस म्यूट फीचर का इस्तेमाल करते हुए उसे म्यूट पर डाल सकते हैं.

जिस चैट को आप म्यूट करना चाहते हैं उसे लॉन्ग प्रेस करें, इसके बाद अपनी सुविधा के अनुसार विकल्प का चुनाव करें. नए फीचर से आप चैट को हमेशा के लिए भी म्यूट कर पाएंगे. पहले इसकी जगह पर एक साल के लिए म्यूट का विकल्प मौजूद था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here