IMAGE CREDIT-SOCIAL MEDIA

हम रोजाना ऐसी कई चीजें देखते हैं जिनका उपयोग शायद ही हमें मालूम होता है, लेकिन इन चीजों का उपयोग बेहद जरुरी होता है. ऐसी ही एक चीज है आपका iphone. अगर आपने आईफोन को ध्यान से देखा होगा तो बैक कवर पर आपने जरुर ध्यान दिया होगा कि फ्लैश और कमरे के पास एक छोटा सा होल बना होता है. iphone के हर माडल पर आपको ये होल दिखाई देगा. लेकिन क्या आपको पता है इसका प्रयोग?

ऐसे में अगर आप सोच रहे हैं कि आईफोन पर बना ये होल सिर्फ फोन के डिजाइन या फ्लैश लाइट के लिए होता है तो आप गलत सोच रहे हैं, इस होल को डिजाइन या फ्लैश के लिए नहीं बनाया जाता. इसका यूज जब आप फोन से वीडियो बनाते हैं तब होता है. क्या आपने कभी इस बारे में सोचा है कि जब हम कोई वीडियो बनाते हैं तो उसमें आवाज कैसे रिकार्ड होती है?

दरअसल, परिवेश के शोर को रिकार्ड करना ही इस होल का काम होता है. आईये जानते हैं कि ये होल कैसे काम करता है. फ्लैश लाइट और कैमरे के पास बना ये होल एक माइक्रोफोन होता है जो आपकी आवज को नहीं , बल्कि परिवेश के शोर को रिकार्ड कर उसे कम करता है, ये माइक्रोफोन बैकग्राउंड में आवाज के कोलाहल को खत्म करके क्रिस्टल क्लियल आवाज को रिकार्ड करने का काम करता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here