आपने अक्सर देखा होगा कि ज्यादा देर तक पानी में रहने या कपड़े धोने के दौरान हमारे हाथ और पैर की अंगुलियों में सिकुड़न आ जाती है. ज्यादा देर तक बारिश में भीगने के बाद भी ऐसा ही होता है. क्या आप जानते हैं कि भीगने के बाद हमारी त्वचा क्यों सिकुड़ जाती है.

अगर नहीं जानते हैं तो जान लें इस बारे में. पानी में भीग जाने के बाद त्वचा में सिकुड़न होना कोई बीमारी नहीं है. त्वचा की सिकुड़न की वजह से हम गीली वस्तु को आसानी से पकड़ सकते हैं. सिकुड़न की वजह से ही हम गीली सतह पर आसानी से चल पाते हैं.

क्यों होता है ऐसा

रिपोर्ट के अनुसार त्वचा की ऊपरी परत पर सीबम नामक तेल होता है, जो हमारी त्वचा को सुरक्षित रखता है. इसकी वजह से त्वचा मुलायम और नम बनी रहती है.

जब हम अधिक देर तक पानी में रहते हैं तो ये तेल त्वचा से निकल जाता है और शरीर में पानी प्रवेश करने लगता है. इसी वजह से हाथ-पैर सिकुड़ने लगते हैं. जब हम काफी देर तक पानी से बाहर रहते हैं तो फिर से त्वचा सामान्य हो जाती है.

इसकी दूसरी वजह ये बताई जाती है कि हमारी त्वचा कैरोटिन से बनी होती है. हाथ-पैर की त्वचा में कैरोटिन की मात्रा अधिक होती है. इसी वजह से अधिक समय तक पानी में हरने से त्वचा सिकुड़ने लगती है. इस प्रक्रिया को Aquatic Wrinkles कहते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here