क्या आप जानते हैं कि दुनिया की सबसे लंबी कार कौन सी है और इसमें क्या-क्या खूबियां पाई जाती हैं. अगर नहीं जानते तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं इस अनोखी कार के बारे में जिसमें हेलीपैड से लेकर स्वीमिंग पूल तक की सुविधा है. इसकी तस्वीर ही देखकर लोग हैरान हो जाते हैं.

द अमेरिकन ड्रीम के नाम से प्रसिद्ध लेमोजीन कार दुनिया की सबसे लंबी कार है. इस कार ने साल 1986 में अपना नाम गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज करवाया था. इस कार की लंबाई 100 फीट है. इस कार को किसी कंपनी ने नहीं बल्कि फिल्मों के लिए गाड़ियां डिजाइन करने वाले डिजाइनर जे ओरबर्ग ने डिजाइन किया था.

100 फीट लंबी इस कार में 26 पहिए थे और ये दोनों ओर से चलाई जा सकती थी. कार के आगे और पीछे वी8 इंजन लगे हुए थे, ये कार बीच से भी मुड सकती थी. इस कार में स्वीमिंग पूल, बाथटब, टीवी, फ्रिज, छोटा गोल्फ कोर्स और टेलीफोन तक की सुविधा थी.

इसके पीछे की ओर एक हेलीपैड बना था, जिसपर हेलीकॉप्टर उतर सकता था. इस कार में 70 लोगों के बैठने की जगह थी. धीरे-धीरे फिल्मों में इस कार की मांग कम होने लगी तो ये कबाड़ हो गई. अब इस कार को एक कार म्यूजियम ने खरीद लिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here