image credit-akhbaar times

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भ्रष्ट पुलिसकर्मियों को अनिवार्य रुप से सेनानिवृत्त करने की तैयारियों को शुरु कर दिया है. इसी के तहत डीजीपी मुख्यालय ने पुलिस की सभी ईकाईयों के प्रमुखों, सभी आईजी रेंज और एडीजी जोन को ऐसे भ्रष्ट पुलिसकर्मियों की सूची भेजने के लिए पत्र लिखा है. इस पत्र में 31 मार्च 2020 को 50 साल की आयु पुरी कर चुके पुलिसकर्मियों को भी स्क्रीनिंग कराए जाने के निर्देश दिए हैं.

इसमें सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर रैंक के पुलिसकर्मियों स्क्रीनिंग की जाएगी. योगी सरकार की इस बड़ी कार्रवाई के बाद इतना तो तय हो गया है कि यूपी पुलिस में भ्रष्ट पुलिसकर्मियों पर गाज गिरना तय है. इस दौरान उन पुलिसकर्मियों की छंटनी की जाएगी तो 31 मार्च 2020 को 50 साल की आयु पूरी कर चुके हैं.

गौरतलब है कि हाल ही में ये खबर आई थी कि यूपी की योगी सरकार 50 साल से अधिक आयु वाले कर्मचारियों के कामकाज की समीक्षा करने जा रही है. इस दौरान अपेक्षा के अनुरुप काम ना कर पाने वाले कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति कर दी जाएगी.

मुख्य सचिव आरके तिवारी की ओर से जारी किए गए आदेश में सभी विभागों के अपर मुख्य सचिवों और सचिवों से 50 साल की आयु पार कर चुके स्टाफ और कामकाज की समीक्षा करने को कहा गया है ऐसे कर्मचारियों की 31 जुलाई तक सूची तैयार करने को भी कहा गया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here