image credit-getty

बालीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने अनुपम खेर को दिए गए साक्षात्कार में खुलासा किया था कि उनके बचपन का नाम अब्दुर रहमान था, ये नाम उनकी नानी द्वारा दिया गया था, हालांकि एक्टर ने ये भी साफ किया था कि उन्हें ये नाम उन पर नहीं जंचता.

बचपन में रखा गया ये नाम कहीं पर भी रजिस्टर नहीं किया गया था और बाद में एक्टर का नाम शाहरुख रख दिया गया था. शाहरुख से पहले भी बालीवुड के कई पापुलर एक्टर ऐसे भी हैं जिनके असली नाम से देश के ज्यादातर लोग वाकिफ नहीं है आज हम उनके असली नाम के बारे में आपको रुबरु करवाएंगे.

अजय देवगनः

2 अप्रैल 1969 में जन्में अजय देवगन का असली नाम विशाल वीरु देवगन रखा था, अजय के पिता वीरु देवगन उस समय के प्रसिद्ध एक्शन डायरेक्टर थे, अजय ने साल 1991 में इंडस्ट्री में कदम रखते हुए अपना नाम भी बदल लिया था. उस समय मनोज कुमार के बेटे विशाल समेत इसी नाम के कई और लोग इंडस्ट्री में आए थे. ऐसे में कंफ्यूजन से बचने के लिए एक्टर ने अपना नाम विशाल से अजय कर लिया था.

अभिताभ बच्चनः

अभिताभ बच्चन की मां तेजी बच्चन आजादी के आंदोलन में शामिल थी. आंदोलन में शामिल एक शख्स ने कहा कि तेजी को अपने बच्चे का नाम इंकलाब रखना चाहिए. जब बच्चे का जन्म हुआ तो माता-पिता भी इंकलाब नाम रखने पर सहमत थे, लेकिन कवि, सुमित्रा नंदन पंत ने बच्चे का नाम अभिताभ रखा.

शिल्पा शेट्टी- अश्विनी शेट्टीः

बालीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी को जन्म के बाद अश्विनी शेट्टी नाम दिया गया था लेकिन फिल्मों में आने से पहले ही उन्होंने अपने नाम को बदल लिया था. गौरतलब है कि शिल्पा की मां सुनंदा शेट्टी एक एस्ट्रोलाजर है जिन्होंने उनके करियर की खातिर अपना नाम बदला था.

मल्लिका शेरावत-रीमा लांबाः

अपनी बोल्ड अदाओं से लाखों लोगों का दिल जीत चुकी मल्लिका शेरावत का असली नाम रीमा लांबा है. अभिनेत्री ने अपने घर परिवार के खिलाफ जाकर इंडस्ट्री में कदम रखा था और अपना नाम बदलकर मल्लिका रख लिया था. बताते चलें कि इसके पहले उनका रीमा लांबा था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here