कोरोना काल के बाद पहले आम बजट से देशवासियों को काफी उम्मीदें है. इसी क्रम में सोववार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को एक ट्वीट कर बीजेपी सरकार पर तंज कसा.

अखिलेश ने ट्वीट कर कहा कि बीजेपी सरकार से बस इतनी गुजारिश है कि वो इस बार बजट में देश की एकता, सामाजिक सौहार्द, किसान-मजदूर, महिला युवा के मान और अभिव्ययक्ति की आजादी की पुनर्स्थापना के लिए कुछ भी प्रावधान करें क्योंकि बीजेपी की विघटनकारी नीतियों ये सब बहुत खंडित हुआ है. देशहित में जारी!

गौरतलब है कि प्रदेश की औद्योगिक नगरी कहा जाने वाला कानपुर को भी इस साल बजट से काफी उम्मीदें है. दरअसल कोरोना काल में जहां उद्योग धंधे बंद रहें तो वहीं व्यापारियों का व्यापार भी प्रभावित रहा. लाकडाउन ने व्यापारियों की कमर तोड़ कर रख दी है. धीरे-धीरे व्यापार अपने उसी स्वरुप में आ रहा है लेकिन लेकिन सरकार के द्वारा ऐसे में मदद की दरकार है. जिससे आने वाले समय में उद्योग-धंधे फल-फूल सकें.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here