प्रशासन के रवैय्ये कैसा होता है अगर आपको ये जानना है तो इस खबर को जरुर पढ़ें. कभी-कभी प्रशासन कितना हास्यापद और दयनीय काम करता है इसका अंदाजा आपको ये खबर पढ़ने के बाद मिल जाएगा.रविवार देर रात रायसेन के एक व्यापारी की दुकान और मकान में रखा सामान आग में स्वाहा हो रहा था. लोगों के बीच बचाने को लेकर हाहाकार मचा हुआ था. लोगों को इस दौरान कूछ सूझ नहीं रहा था तो उन्होंने फायरब्रिगेड बुलाने की सोची.

फायरब्रिगेड तो आई लेकिन इस फायरब्रिगेड में पानी ही नहीं था. जितना था वो महज 1 मिनट में ही खत्म हो गया. इस दौरान लोगों ने स्थानीय टैंकर बुलाकर जैसे-तैसे आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक सबकुछ आग की चपेट में आ चुका था. और व्यापारी का लगभग 70 लाख का नुकसान हो चुका था.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रायसेन जिले के कस्बा देवरी में अनुज बरसैया का बांबे महिमा ना को कपड़े का शोरुम है. इस शोरुम के ऊपर गोडाउन और उसके ऊपर बरसैया का मकान है. घर के बाकी सदस्य बाहर गए थे तो अनुज ने खुद दूध को गैस पर चढ़ा दिया. हालांकि अनुज दूध को भूल और घर से बाहर चले गए.

इस दौरान गोडाउन और दुकान पर ताला लगा हुआ था. इसके बाद पता नहीं क्या हुआ कि सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ और आग लग गई. सबसे पहले ये आग गोडाउन में और इसके बाद दुकान तक पहुंची. इस तरह आग ने पूरी मंजिल को अपनी चपेट में ले लिया. सिलेंडर के विस्फोट से छत का एक हिस्सा भी टूट गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here