कृषि कानूनों को लेकर किसानों का विरोध लगातार जारी है. किसान कृषि से जुड़े तीनों कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर बीते दो महीने से अधिक समय से धरने पर बैठे हुए हैं. सरकार इन कानूनों को वापस लेने को राजी नहीं है, उसका कहना है कि ये कानून किसानों के हित में हैं और इसे वापस नहीं लिया जाएगा.

26 जनवरी को किसान ट्रैक्टर मार्च के दौरान हुए उपद्रव में कई किसानों को हिरासत में ले लिया गया था. अब कांग्रेस नेताओं ने उन सभी प्रदर्शनकारियों की सूची को सार्वजनिक करने की मांग उठा दी है.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी और पंजाब सरकार के कई मंत्रियों ने सोमवार को गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की और किसान आंदोलन के दौरान हिरासत में लिए गए किसानों के नाम सार्वजनिक करने की मांग की.

अमित शाह से मुलाकात के बाद उन्होंने ट्वीट कर कहा कि हमने सरकार से आग्रह किया है कि किसानों के प्रदर्शन के दौरान हिरासत में लिए गए और गिरफ्तार किए गए लोगों की सूची को सार्वजनिक किया जाए ताकि उन्हें कानूनी कदम उठाने का मौका मिल सके.

कांग्रेस नेता ने कहा कि दिल्ली पुलिस जल्द ही ये सूची अपनी वेबसाइट पर अपलोड करने जा रही है. बता दें कि गणतंत्र दिवस के दिन हुए उपद्रव के बाद तमाम किसान लापता हैं. किसान संयुक्त मोर्चा ने उन्हें खोजने के लिए कमेटी का गठन किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here