image credit-social media

वैसे तो देश का राष्ट्रीय खेल हाकी है लेकिन हाकी से अधिक क्रिकेट लोगों के रंगों में बसा हुआ है, हाकी से अधिक क्रिकेट का फालोअर्स हैं. इस खेल की दीवानगी के साथ-साथ लोगों में इनके प्लेयर्स की पर्सनल जिंदगी को लेकर भी दीवानगी दिखाई देती है. हर देश में इस खेल को लोग पसंद करते हैं.

लोग प्लेयर्स की लाइफ के बारे में जानना चाहते हैं. क्रिकेटर्स की लवस्टोरी से लेकर उसकी जीवनशैली के बारे में लोग जानना चाहते हैं. आज हम आपको उन क्रिकेटर्स के बारे में बताएंगे जिन्होंने अपने किसी रिश्तेदार या फिर दोस्त की पत्नी से ही शादी की है. इस लिस्ट में भारतीय खिलाड़ियों का भी नाम शामिल है.

image credit-social media

वीरेंद्र सहवाग और आरती

सबसे पहले टीम इंडिया के ओपनर और विस्फोटक बल्लेबाजों में कभी शुमार वीरेंद्र सहवाग की पत्नी भी उनकी रिश्तेदारी में आती है. आरती की बुआ की शादी सहवाग के कजिन से हुई थी. इसके बाद सहवाग और उनकी आरती बुआ के बीच देवर-भाभी का रिश्ता हो गया. एक दिन सहवाग ने आरती को मजाकिया लहजे में प्रपोज किया और इसके बाद दोनों ने साल 2004 में शादी कर ली.

सईद अनवर और लुबना

पाकिस्तान टीम के प्लेयर सईद अनवर भी पाक के ओपनर बल्लेबाजों में शुमार थे. अनवर ने भी अपनी कजिन लुबना से शादी की है गौरतलब है कि लुबना पेशे से डाक्टर हैं.

image credit-social media

मुरली विजय और निकिताः

मुरली विजय ने अपनी ही टीम के विकेटकीपर और बल्लेबाज दिनेश कार्तिक की पत्नी निकिता के साथ शादी की है. दोनों पहली बार आईपीएल के दौरान मिले थे. और इसी दौरान दोनों पास आएं, विजय और निकिता के अफेयर के बारे में जब कार्तिक को पता चला तो वो दोनों अलग हो गए. हाल ही में मुरली विजय और निकिता तीसरे बच्चे के माता-पिता बने हैं.

शाहिद आफरीदीः

शाहिद आफरीदी जो कि पाक टीम के पूर्व कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज की श्रेणी में आते हैं. उन्होंने अपने ही मामा की बेटी नादिया आफरादी के साथ निकाह किया है.

उपुल थरंगा और निलांकाः

श्रीलंका के क्रिकेटर तिलकरत्ने दिलशान की पत्नी थी. मीडिया रिपोर्ट से मुताबिक थरंगा और निलांका के बीच बढ़ती नजदीकियों के कारण दिलशान ने नीलांका को तलाक दे दिया था. और दोनों ने शादी कर ली थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here