अगले 24 घंटे में मौसम तेज़ी के साथ करवट लेने वाला है. जिन इलाक़ों में लोग लू के थपेड़ों से परेशान हैं, वहां भी राहत मिलने के आसार हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी आइएमडी ने चक्रवाती तूफ़ान बिपोर्ज़ोय के अगले 24 घंटों में आने की सम्भावना जताई है. यह उत्तरपूर्व की ओर से तेज़ी से बढ़ेगा.

बिपोर्ज़ोय के कारण अरब सागर तक पर वलसाड में टीथल बीच पर ऊँची लहरें देखी गयी हैं. एहतियात के तौर पर टीथल बीच को 14 जून तक पर्यटकों के लिए बैंड कर दिया गया है. वलसाड के तहसीलदार टीसी पटेल ने कहा, हमने मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने के लिए कहा और वे सभी वापस आ गए हैं. लोगों को ज़रूरत पड़ने पर समुद्र के किनारे स्थित गांव में स्थानांतरित कर दिया जाएगा. उनके लिए आश्रय बनाए गए हैं. हमने 14 जून तक पर्यटकों के लिए बीच को बैंड कर दिया है.

केरल के कई ज़िलों में शुक्रवार को येलो अलर्ट जारी किया गया है. तिरुवंतपुरम, कोल्लम, पठानमथिट्टा, अलप्पुझा, कोयट्टायम, इडुक्की, कोझिकोड और कन्नूर के लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है.

मौसम विभाग के मुताबिक़ चक्रवात के कारण केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र और गोवा के तटीय इलाक़ों में 10 जून तक समुद्र में बहुत ऊँची लहरें उठ सकती हैं.  इस वर्ष अरब सागर में आने वाला यह पहला चक्रवाती तूफ़ान है, जो एक गम्भीर चक्रवाती तूफ़ान में बदल गया.

चक्रवात की वजह से बिहार, झारखंड, बंगाल, उत्तर प्रदेश में भी आसमान में बादल छाए रह सकते हैं. हालाँकि इन इलाक़ों में बारिश की कोई भविष्यवाणी नहीं की गयी है. लेकिन गर्मी से लोगों को राहत मिल सकती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here