image credit-social media

बिहार में विधानसभा चुनाव अंतिम दौर में हैं इस बीच भागलपुर का धरहरा गांव चर्चा का विषय बना हुआ है. इस गांव में बेटियों के जन्म के साथ पौधा लगाने की परंपरा है यहां किसी भी बेटी का जन्म होता है तो परिवार के सदस्य 10 पौधे लगाते है.

बेटियों के जन्म के समय गांव में लगाए जाते हैं 10 पौधे

धरहरा गांव भागलपुर जिला मुख्यालय से 33 किलोमीटर दूर है, गांव में पहले कहीं भी पेड़ नजर नहीं आते थे लेकिन एक परंपरा ने गांव को हरियाली से भर दिया है, अब इन वृक्षों से गांव के लोग आर्थिक रुप से मजबूत भी हो रहे हैं. बेटी के जन्म के समय लगाए गए 10 पौधे उसके विवाह के समय तक बड़े हो जाते है और वे आमदनी का जरिया हो जाते हैं. इससे गांव में बड़ा बदलाव देखने को मिला है.

इस गांव में लोग 3 से 4 एकड़ तक जमीन पर लगे बगीचों के मालिक है. यहां गांव के लोग बेटियों के जन्मदिन के साथ पेड़ो का भी जन्मदिन मनाते हैं जैसे-जैसे बेटियां बड़ी होती हैं वैसे-वैसे पौधे भी पेड़ का रुप लेते हैं. धरहरा गांव की आबादी करीब 5 हजार लोगों की है इस गांव ने पर्यावरण को देखते ही जिस तरह से पहल की है उसकी पूरी देश में चर्चा होती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here