साल 2016 में 8 नवंबर को नोटबंदी का अचानक ऐलान कर दिया गया था. जिसके बाद भारत में पांच सौ और एक हजार के नोट बंद कर दिए गए थे. यानि इन नोटों की कोई कीमत नहीं रही थी और ये बेकार हो गए थे. अब अगर आपके पास पुराना 500 या 1000 रूपये का नोट है तो वो किसी काम का नहीं है. लेकिन अगर इनमें से एक ख़ास तरह का नोट है तो यह आपकी अच्छी खासी कमाई करा सकता है.

भारत में चल रहे नोट को आरबीआई छापती है. इन नोटों को बड़े ही सावधानी के के साथ प्रिंट किया जाता है. इसका एक पैटर्न फिक्स्ड है और उसी के मुताबिक नोटों की छपाई होती है. अगर आरबीआई से छपाई के दौरान नोटों पर कुछ गलती हो जाए और वो मार्केट में आ जाए, तो वो नोट ख़ास बन जाता है.

एक ऐसे ही नोट के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं, जिसकी छपाई में एक बड़ी गलती हो गयी थी. इस वजह से इसे खरीदने के लिए लोग हजारों खर्च करने के लिए तैयार हैं.

दरअसल, इस नोट में सीरियल नंबर की छपाई दो बार हो गयी है. अगर आपके पास पांच सौ के ऐसे नोट हैं, जिसमें दो बार सीरियल नंबर प्रिंट हैं तो आप इसे ऑनलाइन पांच हजार रूपये में बेच सकते हैं. प्रिंटिंग के अलावा एक नोट पर किनारे से एक्स्ट्रा पेपर छूट गया था. अगर आपके पास भी ऐसा कोई नोट है जिसके साइड में एक्स्ट्रा पेपर है तो ये ऑनलाइन दस हजार में बिक रहा है.

कई लोग इस तरह के नोट जमा करने का शौक रखते हैं. ओल्डइंडियनकॉइन डॉट कॉम पर इन नोटों की बिक्री हो रही है. अगर आप बेचना चाह रहा हैं तो इंडियामार्ट या ईबे जैसी साइट्स पर सेलर के तौर पर रजिस्टर कर बेच सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here