इन दिनों सोशल मीडिया पर मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री बदलने को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है. हाल के दिनों में कई बड़े भाजपा नेताओं की आपस में हुई मुलाकातों के बाद ये चर्चा तेज हो गई थी कि जल्द ही मध्यप्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन हो सकता है.

आज इन अफवाहों को लेकर मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए साफ किया कि शिवराज सिंह चौहान मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री थे, हैं और आगे भी रहेंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में एमपी लगातार आगे बढ़ रहा है.

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सोशल मीडिया आज के दौर में ऐसी यूनिवर्सिटी हो गई है जिसका वाइस वांसलर कोई भी बन सकता है. उन्होंने कहा कि इन अफवाहों का कोई आधार नहीं है और मीडिया को भी इस मामले में ज्यादा तवज्जो नहीं देनी चाहिए.

बता दें कि बीते कुछ दिनों में मध्यप्रदेश के दिग्गज नेताओं की आपस में मुलाकातें चल रही थी. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय कुछ दिन पहले भोपाल आए थे. यहां उन्होंने नरोत्तम मिश्रा और शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की थी.

इसके अलावा केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल और नरेंद्र सिंह तोमर और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा व नरोत्तम मिश्रा के बीच मुलाकात हुई. इन्हीं मुलाकातों की वजह से प्रदेश की सियासत गर्माने लगी और चर्चाएं तेज हो गई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here