कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किसान आंदोलन में शामिल हुए किसानों की मौत को लेकर केंद्र सरकार से सवाल किया है. एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि किसान आंदोलन में अब तक 11 किसानों की मौत हो चुकी है. ये किसान हरियाणा और पंजाब के अलग-अलग हिस्सों के निवासी थे.

हाल के ही दिनों में पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह बादल ने एक बयान जारी कर कहा था कि किसान आंदोलन में मारे गए लोगों के परिजनों को मुआवजा देने का काम किया जाएगा.

IMAGE CREDIT-GETTY

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक अखबार की कटिंग को शेयर करते हुए कहा कि कृषि कानूनों को हटाने के लिए हमारे किसान भाईयों को और कितनी आहुति देनी होगी. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष द्वारा शेयर की गई खबर में दावा किया है कि अब तक 11 किसानों की मौत हो चुकी है.

खबर में इन किसानों के नाम भी दिए गए हैं. हालांकि इससे पहले भी राहुल गांधी केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते रहे हैं. राहुल गांधी ने कहा था कि केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ कई किसान संगठनों के विरोध प्रर्दशन की पृष्ठभूमि में शुक्रवार को आरोप लगाया था कि देश के कृषक पंजाब के किसानों के बराबर आय चाहते हैं लेकिन केंद्र सरकार उनकी आय बिहार के किसानों के बराबर करना चाहती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here