उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव भले ही साल 2022 में होने हो मगर यहां की सियासत में अभी से नए समीकरण कनने शुरू हो गए हैं. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया शिवपाल सिंह यादव यूपी में नया मोर्चा बनाने में जुटे हुए हैं. इस बात के संकेत उनका ताजा बयानों से मिले हैं.

प्रसपा मुखिया शिवपाल यादव ने एआईएमआईएम मुखिया असदउद्दीन ओवैसी की तारीफ करते हुए उन्हें धर्म निरपेक्ष करार दे दिया. शिवपाल यादव की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओम प्रकाश राजभर से मुलाकात और एआईएमआईएम मुखिया असदउद्दीन ओवैसी की तारीफ से संकेत मिल रहे हैं कि वो आगामी विधानसभा चुनाव में कई दलों के साथ कई और छोटे दलों को लेकर अलग मोर्चा बना सकते हैं.

शिवपाल यादव ने कहा कि 21 दिसंबर को मेरठ में होने वाली रैली से यूपी विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंकेंगे. इसके बाद गांव-गांव की पदयात्रा शुरू की जाएगी.

बता दें कि शिवपाल यादव कई बार ये कह चुके हैं कि बीजेपी को हराने के लिए समाजवादी विचारधारा वाले सभी दलों को एकजुट होना चाहिए. शिवपाल यादव सपा से मिलकर चुनाव लड़ना चाहते थे मगर सपा की ओर से उन्हें भाव नहीं दिया गया.

हाल में अखिलेश यादव ने सिर्फ इतना कहा था कि वो जसवंत नगर विधानसभा सीट चाचा शिवपाल के लिए छोड़ देंगे और सपा सरकार बनने पर उन्हें मंत्री बनाया जाएगा. अखिलेश के इस बयान पर शिवपाल ने कहा था कि एक सीट और मंत्री पद देना एक मजाक जैसी बात है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here