राजस्थान के जोधपुर में चोर एटीएम को उखाड़ ले गए. एटीएम नोटों से भरा हुआ था. इसमें करीब 15 लाख रूपये थे. पुलिस के हाथ एक सीसीटीवी फुटेज लगी. जिसके आधार पर जांच करनी शुरू करदी. मामला 24 जून की देर रात का बताया जा रहा है. यह यूको बैंक का एटीएम है.

बदमाशों ने इस लूट को जोधपुर जिले के बिलाड़ा इलाके के भावी गांव में अंजाम दिया. वे 24 जून की रात भावी गांव पहुंचे. यहां यूको बैंक के एटीएम को उखाड़ा, गाड़ी में रखा और आराम से फरार हो गए. एटीएम जिस कमरे में था वहां कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं था. शायद ये बात बदमाशों को भी पता थी.

माना जा रहा है बदमाशों ने रेकी की थी और शायद वे एटीएम वाले कमरे में भी आए होंगे. इसीलिए उन्हें सीसीटीवी के नहीं होने की भी जानकारी रही होगी. एटीएम में लूट से एक-दो दिन पहले ही पैसे भरे गए हैं. शायद ये जानकारी भी बदमाशों को रही होगी.

मौके से गाड़ी के टायरों के निशान मिले हैं, जिनको देखकर लगता है कि बदमाशों ने एटीएम मशीन को लोहे की जंजीर से बांधा होगा. इस जंजीर का दूसरा सिरा गाड़ी से बांधा होगा और फिर एटीएम को उखाड़ा होगा.

जब लोग 25 जून को एटीएम पहुंचे तो वहां मशीन नहीं देख हैरान रह गए. तत्काल बैंक और पुलिस को सूचना दी गयी. एएसपी जोधपुर ग्रामीण सुनील पवार जांच के लिए मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया यूको बैंक के एटीएम को चोर ले गए हैं. बैंक मैनेजर का कहना है कि एटीएम में 15 लाख रूपये थे. इस सन्दर्भ में मामला दर्ज कर लिया है और टीमें गठित कर अपराधियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है, जल्द ही पुलिस को सफलता मिलेगी.

अपराधियों को पता था कि एटीएम में सीसीटीवी नहीं है लेकिन शायद वे ये नहीं जानते थे गांव में भी एक सीसीटीवी लगा है. गांव की गलियों से जिस वक्त गाड़ी गुजर रही थी. सीसीटीवी में उसका वीडियो रिकॉर्ड हो गया. इसी के आधार पर पुलिस ने अपनी जांच को आगे बढ़ाया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here