इंग्लैंड से अपनी ही सरजमीं पर बुरी तरह हारने के बाद से ही पाकिस्तान क्रिकेट में भूचाल आ गया है. इसको लेकर बड़े पैमाने पर तब्दीलियां हो रही हैं. पीसीबी चेयरमैन रमीज राजा को भी उनके पद से बर्खास्त कर दिया गया है. उनकी जगह पूर्व में पीसीबी की कमान संभाल चुके नजम सेठी को दोबारा चेयरमैन नियुक्त किया गया है. सिलेक्शन कमेटी को भी पूरी तरह से बर्खास्त कर दिया गया है.

नजम सेठी उन चंद लोगों में से हैं जिन्होंने फिक्सिंग कांड के बाद आमिर की पाकिस्तान टीम में वापसी करवाई थी. अब एक बार फिर पीसीबी की कमान नजम सेठी के हाथों में हैं, तो क्या एक बार फिर तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर पाकिस्तान की ओर से खेलते हुए दिख सकते हैं.

गौरतलब है कि साल 2010 में फिक्सिंग के चलते मोहम्मद आमिर पर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का बैन लगाया था. साल 2020 में आमिर ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर उनके प्रति व्यवहार का आरोप लगाते हुए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया था. इससे ठीक एक साल पहले जुलाई 2019 में आमिर टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास ले चुके थे. तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि पीसीबी उनके इस फैसले से खुश नहीं है.

आमिर ने तत्कालीन चेयरमैन रंमीज राजा के खिलाफ भी बेहद संगीन इल्जाम लगाए थे. आमिर ने इस दौरान कहा था कि जब तक ये मैनेजमैंट पीसीबी में रहेगी तबतक वो पाकिस्तान के लिए दोबारा कभी नहीं खेलेंगे. लेकिन अब माहौल और मैनेजमेंट दोनों बदल चुके हैं ऐसे में पाकिस्तान टीम में आमिर की वापसी के कयास भी लगाए जा रहे हैं. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या आमिर पाकिस्तान के लिए दोबारा खेलेंगे?

हाल ही में मोहम्मद आमिर लाहौर में नेशनल हाई परफार्मेंस सेंटर प्रैक्टिस के लिए गए थे. इस दौरान पत्रकारों का दल वहां पहुंच गया था. एक पत्रकार ने उनसे सवाल किया कि रिटायरमेंट वापस लेने के बारे में सोच रहे हैं? क्या जेहन में है पाकिस्तान के लिए दोबारा खेलना?

आमिर ने बताया कि वो कब वापसी करेंगे? 

इस सवाल के जवाब में आमिर ने पहले तो हाथ जोड़ते हुए कहा, पहले मुझे पीएसल खेलने दो फिर देखते हैं. लेकिन इसके बाद उन्होंने कहा कि जी इंशाअल्लाह, अगर अल्लाह ने चाहा तो, आमिर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here