भारतीय टीम के जाने माने बल्लेबाज ऋषभ पंत एक कार एक्सीडेंट में बुरी तरह घायल हो गए हैं और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. पंत 30 दिसंबर को उत्तराखंड सिथत अपने घर जा रहे थे. देर रात जब उनकी कार उत्तराखंड के रूड़की पहुंची तो वो डिवाइडर से जा टकराई, टकराने के बाद कार पलट गई और पंत बुरी तरह घायल हो गए.

कार पलटने के बाद उनमें आग भी लग गई कुछ ही मिनटों में पूरी कार धू-धू करके जल गई. गनीमत ये रही कि समय रहते पंत कार से बाहर आ गए और हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर और कंडेक्टर ने उनकी जान बचा ली. फरिश्ता बनकर पहुंचे ड्राइवर सुशील ने जैसे ही देखा कि सड़क के किनारे एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है तो उन्होंने फौरन अपनी गाड़ी रोक दी और मदद के लिए दौड़ पड़े.

जब वो पास पहुंचे तो देखा कि कार सवार बुरी तरह से घायल हैं और कार में चिंगारी उठ रही है. आनन-फानन में उन्होंने जैसे ही पंत को गाड़ी से दूर किया गाड़ी में आग लग गई. पंत को बचाने के बाद फौरन सुशील ने पुलिस और एंबुलेंस को फोन किया और उन्हें समय रहते अस्पताल भिजवाया. अगर उस समय सुशील पंत को ना बचाते तो कुछ भी हो सकता था.

इस घटना के कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं. लोग ड्राइवर सुशील को देवदूत बताने लगे. इसी बीच भारत के दिग्गज क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने भी सुशील कुमार की जमकर तारीफ की.


लक्ष्मण ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ऋषभ पंत को जलती हुई कार से दूर ले जाने वाले हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर सुशील कुमार को मेरा आभार. उन्होंने पंत को चादर में लपेटा और एंबुलेंस बुलाई. आपकी निस्वार्थ सेवा के लिए हम आपके बहुत ऋणी हैं सुशील जी.

बता दें कि ऋषभ पंत दुबई से लौटे थे और अपनी मां को सरप्राइज देने के लिए वो दिल्ली एयरपोर्ट से कार से रूड़की जा रहे थे. कार को खुद पंत ड्राइव कर रहे और झपकी आने की वजह से उनकी कार डिवाइडर से जा टकराई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here