बहादुरी की मिसाल वाली खबर एक अमेरिका से आ रही है. यहां पर एक गर्भवती महिला ने झील मं डूब रहे तीन बच्चों की जान बचाई. गौरतलब है कि ये घटना अमेरिका की सबसे बड़ी झील में से एक मिशिगन झील में हुई. ALYSS DEWITT, पांच महीने की गर्भवती हैं वो अपने तीनों बच्चों के साथ इस झील पर गई थी वो किनारे बैठी थी तभी उन्हें दूर से कुछ हाथ लहराते हुए दिखे.

ये है घटनाः

उन्होंने बताया कि जैसे ही उन्हें लगा कि कोई मदद के लिए हाथ उठाए हुए हैं तो वो तुरंत उस ओर भागी. पहले उन्होंने अपने बच्चों को एक सुरक्षित जगह पर बैठाया फिर वो उस घाट की ओर बढ़ने लगी जिसके पास से उन्हें वो हाथ दिख रहे थे जब वो पास गई तो वो देखकर हैरान रह गई तीन बच्चे उस घाट की दीवार के सहारे खड़े हैं वो कभी भी डूब सकते थे.

वो कहती हैं मैंने पूरे बीच पर नजर मारी लेकिन वहां पर कोई नहीं दिखाई दिया, वहां कोई नहीं था. मुझे पता था कि अगर मैंने अभी कुछ नहीं किया तो ये बच्चे पानी से बाहर नहीं निकल पाएंगे. इसके बाद वो पेट के बल लेटी, लहरें काफी तेज उठ रही थी. उन्होंने इस दौरान एक-एक करके इन बच्चों को बाहर निकाला.

वो बताती हैं कि एक बच्ची ने मेरी ओर देखा और कहा कि हमें ये लगा था कि हम आज मर जाएंगे. मैंने उस बच्ची से वादा किया कि मेरे यहां होते हुए उन्हें कुछ नहीं होगा. इसके बाद मैंने उनसे कहा कि मैं उन्हें मरने नहीं दूंगी. मैं उन्हें यहां से बाहर निकालूंगी, ऐसा में वादा करती हूं. उन्होंने काफी जोर से पेट के बल लेटकर इन बच्चों को बाहर खींचा. हालांकि वो खुद गर्भवती थी फिलहाल बच्चे सेफ है और वो भी ठीक है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here