भारत में शादी के लिए दिए जाने वाले विज्ञापनों में अक्सर मनचाहे साथी के गुणों और खूबियों की लंबी चौड़ी लिस्ट रखी जाती हैं जिसमें लंबाई,कद-काठी, रंग, जाति, धर्म और शिक्षा की वरीयता दी जाती है. लेकिन अब सोशल मीडिया पर एक ऐसी पोस्ट वायरल हो रही है जिसमें इन सब चीजों की कोई महत्ता नहीं दिखाई दे रही है.

इस पोस्ट में कोविड वैक्सीन के डोज लेने वाला साथी चाहिए इसकी भी इसमें जिक्र किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर ये पोस्ट खूब शेयर किया जा रहा है इस ऐड को कांग्रेस सांसद शशि थरुर भी शेयर कर चुके हैं.

लड़की ने की ये मांगः

वायरल हो रहे ऐड में लिखा है कि 24 साल की 5.4 फीट की एमएससी मैथ्स, नौकरी पेशा, कोविडशील्ड की दोनों डोज ले चुकी लड़की के लिए 28-30 साल का रोमन कैथोलिका, आजाद, धैर्यवान, मजाकिया और किताबें पढ़ने वाला, कोविडशील्ड की दोनों डोज ले चुका लड़का चाहिए.

कांग्रेस सांसद शशि थरुर ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा कि वैक्सीनेशन करा चुकी दुल्हन के लिए वैक्सीलेशन करा चुका दूल्हा चाहिए, कोई शक नहीं कि इसे शादी का तोहफा बूस्टर शाट चाहिए होगा. क्या ये हमारा न्यू नार्मल हो जाएगा. सिर्फ थरुर ही नहीं महाराष्ट्र यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष सत्यजीत तांबले ने भी इस पोस्ट को शेयर किया है.

लेकिन अब इस पोस्ट के वायरल होने के बाद ये पता चला है कि शादी संबंधी ये विज्ञापन झूठा है इसे बनाने के लिए एडिटिंग टूल का इस्तेमाल किया गया है इतना ही नहीं कोविशील्ड की जगह अन्य वैक्सीन का भी नाम लिखकर इसे खूब शेयर किया जा रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here