एक कहावत है कि लगन हो तो लोग पत्थर से मोती निकाल देते हैं. इस कहावत को इंटीरियर डिजाइनर डीन शार्प ने सही साबित कर दिखाया है. डीन जंगल में बने एक खंडहर हो चुके बंगले के प्रति आकर्षित हो गए थे. उन्होंने अपने दोस्तों के साथ मिलकर इस बंगले को खरीद लिया. तब कई लोगों ने इसे उनकी लाइफ का सबसे गलत फैसला बताया था. लेकिन डीन और उनके दोस्तों ने इसपर ध्यान नहीं दिया.

उन्होंने बंगले को रिनोवेट किया. अब चार साल बाद इस घर में रहने के लिए लोग एक रात का एक लाख किराया दे रहे हैं. यह श्रीलंका के वेलिग़मा में है. इसे 1912 में एक अमीर शख्स ने अपनी पत्नी के लिए बनवाया था. साल 2010 में इसे डीन ने खरीद लिया था. अब इसे हलाला कांड नाम दिया गया है.

डीन ने इसे रिनोवेट कर वेकेशन पर आए लोगों को रेंट पर दिया है. 12 लोग यहां एक साथ छुट्टी मना सकते हैं. 5 बेडरूम, 5 बाथरूम के साथ इसका एक रात का किराया 1 लाख रूपये है. इस मेंशन से डीन और उनके दोस्तों को काफी प्रॉफिट हो रहा है.

साल 2010 में जब डीन ने बंगला खरीदा था, तब इसकी हालत काफी ख़राब दी थी. छत पर पेड़ उगे थे. कमरों में चमगादड़ रहते थे और लकड़ियों में दीमक लगी थी. यहां तक कि किचन से टाइल्स उखड़ने लगे थे. साल 2011 में चारों दोस्तों ने मिलकर घर का दौरा किया और उसके रिनोवेशन का प्लान बनाया. इसे पहले चार महीने में तोड़ा गया.

जिसके बाद दोबारा कंस्ट्रक्शन किया गया. इसमें इलेक्ट्रिसिटी, प्लंबिंग और पानी का काम करवाया गया. इससे पहले यहां गार्डन के कुएं से पानी निकाला जाता था.

डीन और उनके दोस्तों ने इंटीरियर को काफी साधारण रखा है. बेडरूम को भी काफी खुला रखा है ताकि धूप या हवा आराम से कमरे में आए. साथ ही 23 मीटर का स्वीमिंगपूल भी इनस्टॉल करवाया. इन चारों दोस्तों ने इस घर को तीन करोड़ 22 लाख रूपये में खरीदा था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here