भारत में महंगे पेट्रोल से लोग परेशान हैं. देश के ज्यादातर हिस्सों में पेट्रोल 100 रूपये लीटर से ऊपर बिक रहा है. फिलहाल कीमतों में राहत की उम्मीद भी नजर नहीं आ रही है. कच्चे तेल की कीमत में उबाल देखने को मिल रहा है. क्रूड ऑइल का भाव 80 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गया है.

भारत में जिस तरह से पेट्रोल की कीमतें बढ़ रही हैं, ऐसे में सवाल उठता है कि क्या दूसरे देशों में भी इतना ही महंगा पेट्रोल मिल रहा है. खासतौर पर भारत के पड़ोसी देशों में. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी के भारत के मुकाबले पड़ोसी मुल्कों में पेट्रोल की कीमत काफी कम है.

पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमत 

पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमत भारत के मुकाबले करीब आधी है. पाकिस्तान में एक लीटर पेट्रोल 0.746 डॉलर में बिक रहा है. पाकिस्तानी करेंसी में यह कीमत 127 रूपये लीटर बैठती है. जबकि भारत की करेंसी के हिसाब से पाकिस्तान में एक लीटर पेट्रोल का भाव 56 रूपये है.

चीन में भी भारत से सस्ता पेट्रोल 

चीन में एक लीटर पेट्रोल 1.174 डॉलर में बिक रहा है. यानि भारतीय करेंसी के हिसाब से चीन में करीब 88 रूपये लीटर पेट्रोल मिल रहा है.

नेपाल

नेपाल में भारतीय करेंसी के हिसाब से 82 रूपये प्रति लीटर पेट्रोल बिक रहा है.

बांग्लादेश

बांग्लादेश में फिलहाल एक लीटर पेट्रोल का भाव 1.04 डॉलर है. भारतीय रूपये के मुताबिक यह करीब 78 रूपये प्रति लीटर बन रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here