दुनिया गोल है मगर यहां इस गोले में बहुत सी अद्भुत चीजें हैं जिसे बहुत कम लोग ही जानते हैं. कहीं पर हद से ज्यादा ठंड पड़ती है तो कहीं पर रिकॉर्ड तोड़ गर्मी होती है.

कुछ जगहें ऐसी है जहां पर भारी बारिश होती है तो कहीं का मौसम सामान्य होता है. दुनिया में 6 ऐसे स्थान हैं जहां पर सूर्यास्त नहीं होता है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं इनके बारे में.

नार्वे : यहां पर मई से जुलाई के बीच तकरीबन 76 दिनों तक सूरज अस्त नहीं होता है.

कनाडा : कनाडा में नुनावत नाम का एक छोटा सा शहर है. इसके उत्तर पश्चिमी हिस्से में तकरीबन दो महीने तक लगातार सूरज चमकता है, जबकि सर्दियों में लगातार एक महीने तक रात रहती है.

आइसलैंड : यहां पर जून के महीने में सूर्यास्त नहीं होता है. रात में भी आपको सूरज की रौशनी नजर आएगी.

अलास्काः अलास्का के बैरो में मई के अंत से जुलाई के अंत तक सूरज नहीं डूबता है. नवंबर की शुरूआत से एक महीने तक यहां पर रात रहती है.

फिनलैंड : गर्मी के मौसम में यहां पर तकरीबन 73 दिनों तक लगातार सूरज निकला रहता है. फिनलैंड बहुत ही खूबसूरत देश है.

स्वीडन : यहां पर मई से अगस्त महीने के बीच सूरज आधी रात को डूबता है और फिर सुबह 4ः30 पर निकल आता है. यहां पर सूरज लगातार 6 महीने मे अपनी रौशनी बिखेरता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here