जनरल स्टडी एक ऐसा विषय है जिसका बिना आज के समय में कोई भी परीक्षा संभव नहीं है. आज के इस दौर में जिस तरह प्रतियोगी परीक्षाओं में लगातार उम्मीदवारों की संख्या बढ़ती जा रही है उससे उम्मीदवारों के बीच और भी क्लोज फाइट के आसार रहते हैं.

ऐसे में साक्षात्कार एक ऐसा पड़ाव होता है जिसमें सभी अच्छा करने का प्रयत्न करते हैं लेकिन अक्सर देखा जाता है कि उम्मीदवारों से ऐसे सवाल पूछ लिए जाते हैं जिसमें वो अटक जाते हैं. ऐसे की कुछ घुमावदार सवाल लेकर हम आपके सामने आए हैं जो आपके लिए आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में मददगार साबित हो सकते हैं.

सवालः वो कौन सा जीव है जो 6 दिनों तक सांस रोक सकता है?
जवाबः बिच्छू एक ऐसा जीव है जो 6 दिनों तक सांस रोके बिना जीवित रह सकता है.

सवालः हमारा राष्ट्रगीत कौन सा है?
जवाबः वंदे मातरम ( उम्मीदवार अक्सर राष्ट्रगीत और राष्ट्रगान के बीच दुविधा में रहता है और राष्ट्रगीत के स्थान जन-गण-मऩ को बता देता है जबकि वो हमारा राष्ट्रगान है.

सवालः भारत के राजचिन्ह में प्रयुक्त होने वाले शब्द सत्यमेव जयते को किस उपनिषद से लिया गया है?
जवाबः मुंडक उपनिषद

सवालः वो कौन सी चीज है जिसके पास जितना होगा उतना ही कम दिखाई देगा?
जवाबः अंधेरा

सवालः ऐसा कौन सा दुकानदार है जो आपसे माल भी लेता है और उसके दाम
भी लेता है?
जवाबः नाई

सवालः एक आदमी ने एक ही दिन में दो शादियां की और कोई बवाल नहीं हुआ आखिर ये कैसे मुमकिन है?
जवाबः क्योंकि वो आदमी पंडित है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here