केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों ने आठ दिसंबर को भारत बंद का ऐलान किया है. इस भारत बंद को कई विपक्षी पार्टियों ने भी समर्थन दिया है. इसे देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सतर्क रहने के लिए कहा है. उन्होंने सभी जिलों के प्रशासन को संवाद बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए.

प्रदेश में पेट्रोलिंग बढ़ाने का भी निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसी भी क्षेत्र में सड़कों पर जाम न लगने पाए. नोएडा, गाजियाबाद क्षेत्र में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए.

मुख्यमंत्री ने औद्योगिक एवं अवस्थापना विकास आयुक्त अलोक टंडन को सभी जिलों में वीडियो कांफ्रेंसिंग कर कामगार व श्रमिकों को रोजगार देने की स्थिति की समीक्षा करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लोगों को सरकारी व निजी क्षेत्र में रोजगार मुहैया कराने के लिए संकल्पबद्ध है. इसके लिए प्रदेश में संचालित विभिन्न योजनाओं के माध्यम से भी उन्हें स्वावलंबी बनाने का कार्य किया जा रहा है.

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि शीतलहर को देखते हुए सभी जरुरतमंदों को कम्बल वितरित किए जाएं. शीत ऋतु में गरीबों और निराश्रितों को राहत पहुंचाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक जनपद में रैन बसेरों की व्यस्था की जाए. हर जिले में प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी यह सुनिश्चित करे कि कोई खुले में न सोए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here